Avinash Tripathi(Filmmaker, Writer, Lyricist, Poet) Awarded in Atal Mahotsav

जयपुर के प्रतिष्ठित कवि ,लेखक और गीतकार Avinash Tripathi ने मुंबई के नवनिर्मित अटल बिहारी वाजपेई राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में अपनी गजलें और कविता सुना कर जमकर वाहवाही लूटी. उत्तर मुंबई के सांसद गोपाल शेट्टी और युवा भाजपा नेता डॉ योगेश दुबे द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में देश के अलग-अलग हिस्सों से आए कवियों ने पूर्व प्रधानमंत्री और कवि अटल बिहारी वाजपेई की कविताओं का वाचन किया। 1 हफ्ते तक चलने वाले अटल महोत्सव में आज का दिन राष्ट्रीय कवि सम्मेलन के लिए निर्धारित था । जयपुर के Avinash Tripathi ने अपनी बहु प्रसिद्ध गजल *अंधेरा घना है यह बेहतर है जुगनू के लिए*, सुना कर जनता के बीच में धनात्मकता की लौ जगा दी। अविनाश की दूसरी गजल *परिंदों का साथ जब से छूटने लगा* को भी दर्शकों ने खूब सराहा। अविनाश के खूबसूरत कविता पाठ को उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम नाइक और सांसद गोपाल शेट्टी ने पुरस्कृत कर, अविनाश का आभार व्यक्त किया। अविनाश के अलावा प्रसिद्ध शास्त्री गायिका पद्मश्री सोमा घोष ,प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता स्वप्निल जोशी सहित कई सितारों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि अविनाश भारत में सबसे ज्यादा शॉर्ट फिल्म बनाने वाले फिल्मेकर है, उन्होंने 700 से भी ज्यादा शॉर्ट फिल्म का निर्माण और निर्देशन किया है इसके साथ अविनाश कई फिल्म मे गीत भी लिख रहे हैं।